
Kedarnath Dham | File Photo
केदारनाथ [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ धाम में एक बार फिर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। कपाट खुलते ही हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में पूरा धाम “हर हर महादेव” के नारों से गूंज उठा। इस शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा भी की गई, जिससे हर कोई भावविभोर हो उठा।
पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत, गूंजे भक्ति के स्वर
केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के साथ ही हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई। पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा-पाठ और वेद मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर के कपाट खुले, और भक्तों ने महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
बर्फीली वादियों में गूंजा ‘हर हर महादेव’
मंदिर के चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई थी, जो वातावरण को और अधिक पवित्र और आकर्षक बना रही थी। बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं की उत्सुकता और भक्ति भाव देखते ही बन रहा था। भक्तों के चेहरों पर आस्था की चमक और मन में शिव का निवास स्पष्ट झलक रहा था।