
फाइल फोटो।
संतकबीर नगर, [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से डेढ़ किमी पहले रेलवे ट्रैक पर किसी ने कबाड़ साइकिल रख दी, जो गोरखपुर से जा रही साबरमती एक्सप्रेस के इंजन में फंस गई। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। बताया कि साइकिल काफी पुरानी है, जिस पर जंग और कीचड़ लगा है। यह बहुत दिनों से इस्तेमाल नहीं हुई। कैरियर में घरेलू गैस के रेगुलेटर में लगने वाला पाइप बंधा है।
प्रारंभिक जांच में यह किसी की शरारत लग रही है। पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीमें जांच में जुटी हैं। आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन का कहना है कि ट्रैक मित्रों से पता चला है कि दो बच्चे साइकिल ले जाते दिखे थे। संभव है कि ट्रेन आती देखकर वह साइकिल छोड़कर भाग गए। बच्चे चिन्हित कर लिए गए हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी।
गोरखपुर से चली साबरमती एक्सप्रेस को शनिवार शाम 5:38 बजे खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचना था। खलीलाबाद से डेढ़ किमी पहले मुखलिसपुर में पुरानी सब्जी मंडी ओवरब्रिज के पास ट्रैक पर साइकिल देखकर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन जब तक गाड़ी रुकती साइकिल इंजन में फंस गई। यद्यपि इससे कोई क्षति नहीं हुई। चालक ने कंट्रोलरूम को सूचना दी। घटना के बारे में जानकार यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
एसपी सत्यजीत गुप्ता, एएसपी सुशील कुमार सिंह, बस्ती जीआरपी प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी, आरपीएफ थाना प्रभारी श्यामराज फोर्बस के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के बाद साइकिल को इंजन से निकाला गया। ट्रेन लगभग 10 मिनट यहां रुकी रही।
एसपी ने बताया कि रेलवे और कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है। कुचक्र और संयोग दोनों पहलुओं पर गंभीरता से जांच कराई जा रही है।