
कानपुर, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। दो मित्रों के साथ बिल्हौर के नानामऊ घाट पर गंगा स्नान कर रहे वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संयुक्त निदेशक गहराई में जाने से डूब गए। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन करा रही है।
संयुक्त निदेशक की पत्नी महाराष्ट्र में सीजेएम बताई जा रही हैं जबकि भाई बिहार के मुख्यमंत्री के नीतीश कुमार के सचिव और भाभी बिहार में आईएएस बताई जा रही हैं। उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र के बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के कबीरपुर खंभौली निवासी 45 वर्षीय आदित्यवर्धन सिंह वर्तमान में सेक्टर 16/1435 इंदिरा नगर लखनऊ में रहते हैं।
वह वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त निदेशक हैं। शनिवार सुबह वह अपने लखनऊ निवासी पड़ोसी प्रदीप कुमार तिवारी और उन्नाव, बांगरमऊ के भिखारीपुर पतसिया निवासी योगेश्वर मिश्रा के साथ नानामऊ में गंगा घाट पर स्नान करने आए थे।
योगेश्वर ने बताया कि सुबह तीनों गंगा में स्नान कर रहे थे। तैराकी करते समय आदित्यवर्धन गहराई में चले गए। वह डूबने लगे तो सबने समझा कि वह तैर रहे हैं। कुछ देर तक उनके बाहर न निकलने पर शोर मचाया तो आस-पास के लोग पहुंच गए।
एसीपी अजय त्रिवेदी व इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने स्थानीय गोताखोरों व पुलिस के स्टीमर की मदद से खोजबीन शुरू कराई लेकिन उनका पता नहीं चला। एसीपी ने बताया कि स्वजन को सूचना दे दी गई है। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।