
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सड़क हादसा।
फतेहपुर [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ] । कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर औंग थाने के गुधरौली के समीप तेज रफ्तार विकास नगर डिपो की जनरथ रोडवेज बस रविवार तड़के पहर मौरंग लदे खड़े डंपर के पीछे जा घुसी। जिससे परिचालक व यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने बस की खिड़की तोड़कर सात घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार करवाकर उन्हें एलएलआर, हास्पिटल कानपुर भेजा।
कौशांबी जिले के अझुहा निवासी बस चालक देशराज व गोरखपुर में रहने वाले परिचालक सर्वेश यादव वाराणसी से यात्रियों को लेकर कानपुर जा रही थी। रविवार तड़के पहर तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस औंग थाने के गोधरौली के समीप मौरंग लदे खड़े दो डंपरों में एक के पीछे जा घुसी।
यह भी पढ़ें : Update News : ट्रांसपोर्ट नगर में 17 घंटे से बचाव कार्य जारी, हाइड्रा मशीनए डाग स्क्वाड की ला जा रही मदद
जिससे परिचालक सर्वेश यादव व कानपुर के सचेंडी थाने के जुगराजपुर निवासी 25 वर्षीय मोहित मिश्रा की मौत हो गई और सात यात्री घायल हो गये।
खबर पाकर विकास नगर डिपो कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कटियार व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेशचंद्र यादव घटनास्थल पहुंचे। कल्यानपुर, औंग व मलवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल यात्रियों को एंबुलेंस से कानपुर भेजा।
एसओ सुरेश कुमार ने बताया कि क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटवाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : Lucknow Building Collapse News: लखनऊ में ‘मौत’ की इमारत, 8 की मौत