
इजराइल-हमास युद्ध। फाइल फोटो।
खान यूनिस [TV 47 न्यूजनेटवर्क] इजरायली सेना ने गाजा पर फिर एक बार भीषण हवाई हमला किया है। इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक बड़ा हमला किया है। इजरायली सेना ने इस हमले में हमास के एक सैन्य कमांडर को निशाना बनाने का दावा किया है। हालांकि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है इस हमले में बच्चों सहित कम से कम 90 लोग मारे गए हैं। हमास ने इजरायल के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें उसने सैन्य कमांडर मोहम्मद डेइफ को उस क्षेत्र में ढेर कर देने का दावा किया है।
बता दें कि इजरायल के अनुसार उसकी सेना ने दक्षिणी गाजा में जब हमला किया तो हमास का आतंकी डेइफ उसी जगह पर मौजूद था। हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संवाददाताओं से कहा कि ‘यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है’ कि डेइफ और हमास के दूसरे कमांडर राफा सलामा की इस हमले में मौत हो गई है। यह हमला उस क्षेत्र में हुआ जिसे सेना ने हज़ारों फिलस्तीनियों के लिए सुरक्षित घोषित किया था।
इजरायल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता है डेइफ
मोहम्मद डेइफ के बारे में कई लोगों का मानना है कि वह सात अक्टूबर के हमले का मुख्य साजिशकर्ता था। उक्त हमले में दक्षिणी इजरायल में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे, जिसके बाद इजरायल-हमास युद्ध शुरू हो गया था। डेइफ कई वर्षों से इजरायल की अति वांछित सूची में टॉप पर है। माना जाता है कि वह अतीत में कई इजरायली हमलों में बच निकला है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल के ताजा हमले में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
