
Kannauj Food Poisoning News File Photo
कन्नौज [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] हसेरन विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रौसा के आदमपुर माखन गांव में मासूम भाई और बहन की मौत हो गई। वहीं तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। रक्षा बंधन पर्व गांव में रहने वाले रामाधार की बेटी पिंकी मैनपुरी के सुल्तानपुर ससुराल से मायके बच्चों को लेकर आई थी।
बुधवार की रात करीब 11 बजे आठ वर्षीय बेटी प्रियल और चार वर्षीय बेटे प्रेम कुमार व तीसरे बेटे राज की हालत बिगड़ गई। सीएचसी ले जाते समय प्रियल और प्रेम कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं राज को इटावा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि भिंडी रोटी खाने के बाद तीनों बच्चों ने गांव में खेत से कच्ची मूंगफली खाईं थीं।
इससे फूड प्वाइजनिंग हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन से टीम ने गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें 65 मरीज देखे गए 10 मरीज बुखार तथा बाकी सभी सामान्य खुजली पेट दर्द आदि के मरीज रहे कैंप में डॉक्टर पवन वर्मा फार्मासिस्ट चंद्रजीत शीलू सत्य प्रकाश ने उपचार किया।