
क्राइम फाइल फोटो।
इटावा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। शनिवार को चौबिया क्षेत्र के नगला पीपल व भाऊपुरा के बीच रास्ते में मुठभेड़ में चौबिया व ऊसराहार थाना पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में जबकि एक सिपाही हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। दोनों का सीएचसी बसरेहर में उपचार कराया गया।
शनिवार को बाइक से नगला पीपल से भाऊपुरा की तरफ भाग रहे बदमाशों का चौबिया थानाध्यक्ष बेचन कुमार सिंह पीछा कर रहे थे, ऊसराहार थानाध्यक्ष मंसूर अहमद आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर भाऊपुर के पास में चेकिंग कर रहे थे।
दोनों थानों की पुलिस ने मिलकर बाइक से भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इससे थाना ऊसराहार का सिपाही बबलू अली के हाथ में गोली लग जाने से वह घायल हो गया। तब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोली एक बदमाश डौली यादव के पैर में लग जाने से वह घायल हो गया।