
CM योगी आदित्यनाथ की प्रदेश के शीर्ष पुलिस अफसरों के साथ अहम बैठक।
Important meeting of CM Yogi । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पुलिस बल की कार्यशैली को और दुरुस्त करने के लिए कुछ कारगर कदम उठाया है। अब यूपी में वीआईपी सुरक्षा में बुजुर्ग पुलिस बल नहीं दिखेंगे। कम उम्र के लोगों को अब इस कार्य मे लगाया जाएगा।
सीएम योगी ने पुलिस के आला अफसरों के साथ हुई इस बैठक में कुछ अन्य अहम फैसले लिए हैं। इस बैठक में यह तय किया गया कि पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम इस माह के अंत तक जारी करने की तैयारी करें। रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं। परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है
वीवीआईपी सुरक्षा में तैनात होंगे युवा पुलिस बल
योगी सरकार ने यह फैसला लिया है कि वीआईपी सुरक्षा में तैनात पुलिस बल का नियमित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। इसके साथ इनकी तैनाती में युवाओं को वरीयता दी जाएगी। वीआईपी सुरक्षा में लगे जवानों के आदर्श आचरण के लिए भी काउंसिलिंग कराई जाएगी। इसके साथ वर्तमान में 10 एयरपोर्ट की सुरक्षा UPSSF कर रही है। इनके जवानों का शूटिंग परीक्षण भी कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM योगी का फैन हुआ लिटिल चैम्प कुशाग्र, पांच साल के बच्चे में दिखा शतरंज का सितारा
कमांडों ट्रेनिंग और बेहतर करने की जरूरत
यह भी तय किया गया कि कमांडों ट्रेनिंग और बेहतर करने की जरूरत है। इसके लिए ऊर्जावान युवाओं को चिहिन्त किया जाए और कमांडो प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करें। इसके साथ पुलिस बैंड को और व्यवस्थित करने की जरूरत पर जोर दिया गया। पीएसी फ्लड यूनिट का रिस्पॉन्स टाइम और कम करने का प्रयास करें।
वीमेन पावर लाइन-1090′ पर फोकस
‘वीमेन पावर लाइन-1090’ को और उपयोगी बनाने का प्रयास किया जाए। जिन जिलों से कम फोन कॉल आ रहे हैं, वहां समीक्षा की जाए। इस हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाए। मुकदमों के प्रभावी अभियोजन की दिशा में और बेहतर प्रयास अपेक्षित है।
हर जिले का लक्ष्य तय करें, पूरी तैयारी करें और ससमय दोषियों को दंड मिलना सुनिश्चित कराएं। समय-समय पर सभी जनपदों में विजिट कर स्थानीय स्थितियों का आकलन भी किया जाना चाहिए। कार्मिक और स्थापना इकाई के पास हर अधिकारी के अच्छे कार्यों और गलतियों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध होना चाहिए
यह भी पढ़ें : अमेठी हत्याकांड पर एक्शन मोड में सीएम योगी, विपक्ष को मिला एजेंडा