
महाकुंभ की फाइल फोटो।
प्रयागराज, [TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरों पर है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने इसके लिए कमर कस लिया है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस कड़ी में यहां आने वाले पर्यटकों के लिए हेलीकाप्टर, पावर बोट व मिनी क्रूज की सवारी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
पर्यटन विभाग ने प्रयागराज में गंगा व यमुना में पर्यटकों की सुविधा के लिए पावर बोट व मिनी क्रूज के संचालन के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 20 सितंबर को कंपनी के चयन को लेकर अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा। विभाग की कोशिश है कि दिसंबर से ही प्रयागराज में पर्यटकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाए।