
Mathura News File Photo
मथुरा[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर उपवास के दौरान कूटू के आटे का सेवन करने से फरह थाना क्षेत्र के पांच गांव के लोगों की तबीयत बिगड़ गई। 100 से अधिक लोगों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द, घबराहट आदि की शिकायत हुई । 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरह थाना क्षेत्र बरोदा, परखम, मिर्जापुर मखदूम, खेरेट रहीमपुर, पींगरी फतिया गांव में अन्य गांव के ये मरीज हैं। यहां फरह कस्बे से कुटू के आटा की आपूर्ति की गई। इन गांवो में उल्टी दस्त से पीड़ित लोगों की संख्या करीब सौ है। देर रात तबीयत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह भी बीमार लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं।