
फाइल फोटो।
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। इलाहाबाद हाई कोर्ट में सीसामऊ कानपुर से पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी की तरफ से सजा के खिलाफ दायर की गई अपील तथा उनकी सजा बढ़ाने की मांग करने वाली राज्य सरकार की अपील की सुनवाई टल गई है। अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी।
आगजनी व मारपीट कर महिला के मकान में कब्जा करने के मामले में विशेष अदालत एमपी/एमएलए कानपुर नगर ने विधायक व उनके भाई रिजवान समेत पांच लोगों को सात साल की सजा सुनाई है।
प्रकरण की सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता व न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह की खंडपीठ कर रही है। पूर्व सपा विधायक ने अपील में सजा रद करने की मांग की है।
साथ ही अपील लंबित रहने तक जमानत पर रिहा करने की मांग भी की गई है। इरफान इस समय महाराजगंज जेल में बंद हैं। सजा के कारण उनकी विधायकी खत्म हो गई है। राज्य सरकार ने उम्रकैद की सजा दिए जाने के लिए अपील दाखिल की है।