
नई दिल्ली [ उर्मिला पुरी ] । Bajrang-Vinesh Met Rahul Gandhi: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। ये मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है, जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक, बजरंग पुनिया को विधानसभा का टिकट मिल सकता है।
इसके अलावा चर्चा है कि विनेश फोगाट भी चुनाव में उतर सकती हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश को दादरी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। इन चर्चाओं के बीच वह राहुल गांधी से मिलने पहुंची हैं।
राजनीति में आने को लेकर क्या कहा चुकीं हैं विनेश ?
27 अगस्त 2024 को हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम में विनेश फोगाट ने राजनीति में आने को लेकर कहा था कि वह इसे लेकर दबाव में हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने बुजुर्गों से इस बारे में सलाह-मशविरा करेंगी। विनेश ने कहा था कि जब उनका मन स्थिर और साफ होगा तब वह सोचेंगी कि आगे क्या करना है। बता दें कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने के बाद पहलवानी से सन्यांस ले लिया था।
बजंरग पुनिया को कांग्रेस का ‘ऑफर’
सूत्रों के मुताबिक बजरंग पूनिया ने कांग्रेस से बादली सीट की मांग की थी, लेकिन वहां पहले से कांग्रेस के सीटिंग विधायक होने की वजह से बजरंग को बहादुरगढ़ और भिवानी का विकल्प दिया गया है। बादली सीट से कुलदीप वत्स कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं। ब्राम्हण आबादी वाले इस इलाके में कांग्रेस किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है, इसलिए ब्राम्हण नेता कुलदीप वत्स को दोबारा टिकट दिया गया है। इसके साथ ही बजरंग से कहा गया है कि वह प्रदेश के किसी भी जाट बाहुल्य इलाके से चुनाव लड़ सकते हैं।
यह भी पढ़े : Expert View: सन्यास के बाद क्या सियासी पारी का श्रीगणेश करेंगी विनेश ?