
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की फाइल फोटो।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। सीनियर सिटीजन सोसाइटी के 845 फ्लैट खरीदारों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से बड़ी राहत मिली है। वर्षों से रजिस्ट्री की प्रतीक्षा कर रहे खरीदारों के लिए अब यह प्रक्रिया आसान हो गई है। प्राधिकरण ने मूल आवंटी के साथ-साथ सबसीक्वेंट मेंबर्स के नाम पर भी रजिस्ट्री करने की अनुमति दे दी है। अब प्राधिकरण सोसाइटी परिसर में शिविर लगाकर रजिस्ट्री कर रहा है।
वर्षों से रजिस्ट्री में अटकी थी प्रक्रिया
1997 में ग्रेटर नोएडा के पी-4, बिल्डर्स एरिया में सीनियर सिटीजन सोसाइटी को भूखंड दिया गया था, लेकिन विवादों के चलते 27 वर्षों तक इसकी लीज डीड नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आने के बाद और प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह के प्रयासों से मार्च 2024 में इसकी रजिस्ट्री शुरू की गई। अब तक 190 फ्लैट्स की रजिस्ट्री हो चुकी है।
गंगाजल आपूर्ति में भी प्रगति
ग्रेटर नोएडा के 58 सेक्टरों में गंगाजल आपूर्ति में भी तेजी आई है। 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के तहत इस साल के अंत तक सभी सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तीन और ग्रेटर नोएडा ईस्ट में एक रिजर्वायर का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसका काम दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
तीनों प्राधिकरणों में भूखंड आवंटन पॉलिसी में समानता
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और यमुना प्राधिकरण ने औद्योगिक भूखंडों के लिए समान नीति लागू करने का फैसला किया है। अब आवंटन की अर्हता, लीज रेंट व अन्य प्रक्रियाओं में एकरूपता लाई जाएगी। इससे फ्लैट खरीदारों और उद्योगपतियों को पारदर्शी और सुविधाजनक सेवा मिलेगी।
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा : बायर्स को बड़ी राहत, बिल्डर-बायर एग्रीमेंट अब 10 फीसद भुगतान पर होगा रजिस्टर्ड