
फाइल फोटो ।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में बुधवार 16 अक्टूबर से देश का सबसे बड़ा हस्तशिल्प मेला “ऑटम 2024” का आगाज़ होने जा रहा है। इस मेले के 58वें संस्करण में 103 देशों के 4,000 से अधिक निर्यातकों ने पंजीकरण कराया है, जो कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। मेले में 31 सौ से अधिक स्टॉल लगाई जाएंगी, जो पिछले वर्ष के 28 सौ स्टॉल से अधिक हैं।
बड़ा बाजार मिलेगा भारतीय हस्तशिल्पियों को
हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (EPCH) के निदेशक राकेश कुमार ने जानकारी दी कि यह मेला 16 से 21 अक्टूबर तक चलेगा और इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा किया जाएगा। मेले में देशभर के हस्तशिल्पी अपनी कला और उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इस मेले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा बाजार मिलेगा, जिससे भारतीय हस्तशिल्पियों के उत्पादों को नए ग्राहकों तक पहुंचाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
करोड़ों के ऑर्डर मिलने की उम्मीद
राकेश कुमार ने बताया कि इस साल मेले में सबसे अधिक कारोबार की उम्मीद की जा रही है। 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस मेले में 3,000 से अधिक प्रदर्शक हाउसवेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, गिफ्ट एवं डेकोरेटिव आइटम, क्रिसमस एवं फेस्टिव डेकोर, फैशन ज्वेलरी, कालीन, बाथरूम एक्सेसरीज, गार्डन एक्सेसरीज, और हस्तनिर्मित पेपर उत्पाद आदि का प्रदर्शन करेंगे।
सहारनपुर के निर्यातकों की बड़ी सहभागिता
सहारनपुर वुड कार्विंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं लियो आर्ट इंडिया के मालिक परविंदर सिंह ने कहा कि इस मेले में सहारनपुर से वुड कार्विंग के 40 से अधिक निर्यातक स्टॉल लगा रहे हैं। परविंदर सिंह ने बताया कि इस मेले में उन्हें विदेशी बाजार से बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है, जो उनके कारोबार के लिए एक बड़ा अवसर है।