
गोरखपुर [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हाल ही में एक अफवाह के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं गोरखनाथ मंदिर पहुंच गईं। अफवाह थी कि मंदिर में आवेदन पत्र जमा करने से उनका कर्ज माफ हो जाएगा। इस अफवाह के फैलने से कैंपियरगंज, भटहट, संत कबीर नगर, और महाराजगंज जैसे क्षेत्रों से लगभग 100 से अधिक महिलाएं सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में इकट्ठा हो गईं।
गोरखनाथ मंदिर में जाकर आवेदन जमा करने की अफवाह
इन महिलाओं ने सूक्ष्म वित्तीय कंपनियों से स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के माध्यम से कर्ज लिया था। महिलाओं के अनुसार उनके गांवों में यह अफवाह फैलाई गई थी कि अगर वे गोरखनाथ मंदिर में जाकर आवेदन जमा करेंगी, तो उनका 10,000 से 30,000 रुपये तक का कर्ज माफ हो जाएगा। चूंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर हैं, इसलिए महिलाओं ने यह मान लिया कि कर्ज माफी की यह योजना सच्ची हो सकती है।
गोरखनाथ पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से की बार-बार घोषणा
महिलाओं की भीड़ जमा होने के बाद गोरखनाथ पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से बार-बार यह घोषणा की कि यह कर्ज माफी की कोई योजना नहीं है, और यह महज एक अफवाह है। गोरखनाथ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रवि कुमार सिंह ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा गलत जानकारी फैलाई गई, जिससे महिलाएं भ्रमित हो गईं।
पुलिस ने मौके पर जाकर महिलाओं को शांत किया और वित्तीय कंपनी के अधिकारियों से बातचीत के बाद महिलाएं वापस लौटने के लिए तैयार हुईं। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने भी यह स्पष्ट किया कि ऐसी कोई कर्ज माफी योजना लागू नहीं है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।