
File Photo
गोरखपुर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बेहद हृदय विदारक हादसा सामने आया है। सहजनवा के चांदबारी गांव में एक बोलेरो वाहन से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है, जब 36 वर्षीय सत्येंद्र बस्ती से लौटते समय बोलेरो की चपेट में आ गए।
बोलेरो में फंसकर 30 KM तक घिसटा शव, हालत पहचान से बाहर
सत्येंद्र की बाइक कांटे के पास पंचमदेव के साथ रुकी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सत्येंद्र बोलेरो में फंस गए और चालक ने वाहन नहीं रोका। करीब 30 किलोमीटर तक शव को घसीटते हुए गाड़ी सहजनवा के चांदबारी गांव तक पहुंची।
शव की स्थिति इतनी भयावह थी कि पहचान कर पाना तक मुश्किल हो गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर कपड़े, टायरों के निशान, खून के धब्बे आदि सबूत जुटाए।
‘केएस’ गोदना से हुई पहचान, परिवार में मचा कोहराम
शव पर बाएं हाथ में बना ‘केएस’ नाम का गोदना ही उसकी पहचान की पहली कड़ी बना। रामपुर डाड़ी गांव के सत्येंद्र की पहचान रविवार को उनके परिजनों ने सहजनवा थाने में जाकर की। पिता सच्चिदानंद ने बताया कि बेटा बस्ती किसी काम से गया था और वापसी में हादसे का शिकार हो गया।
शादी को 2 साल, एक छोटा बेटा, मजदूरी से चलता था घर
सत्येंद्र की शादी 2022 में प्रियंका से हुई थी। उनका एक छोटा बेटा है – सुग्गु। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और मजदूरी व खेती से परिवार का पेट पालते थे। बेटे की मौत से घर में मातम है। पत्नी प्रियंका और बेटा बेसुध हैं।
बोलेरो बारात में शामिल थी, नंबर ट्रेस कर रही पुलिस
हादसे के समय जिस बोलेरो वाहन का इस्तेमाल हुआ, वह एक बारात में शामिल थी। पुलिस ने वाहन नंबर ट्रेस कर मालिक रमेश वर्मा से पूछताछ शुरू कर दी है। चालक मौके से फरार हो गया है, और उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।