
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि
गोरखनाथ [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर बलिदानियों की याद में दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपावली के एक दिन बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर के भीम सरोवर में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहला दीप जलाया और मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
11,000 दीपों से रोशन हुआ भीम सरोवर
इस आयोजन में भीम सरोवर क्षेत्र में 11,000 दीपों की जगमगाहट ने पूरे क्षेत्र को एक अद्वितीय आभा से भर दिया। भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गोरखनाथ मंदिर परिसर को बेहद भव्य रूप से सजाया गया। मंदिर में दीयों की रोशनी और देशभक्ति के गीतों के बीच शहीदों के बलिदान को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजाया गया आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मुक्ताकाशी मंच पर विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें देशभक्ति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर आधारित गीत और नृत्य शामिल थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष कलाकारों ने शहीदों की वीरता और राष्ट्रप्रेम को दर्शाने वाली प्रस्तुतियाँ दीं।
भगवान राम की प्रतिमा भेंट
कार्यक्रम में भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान राम की प्रतिमा भेंट की, जो कि राष्ट्र की संस्कृति और भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रतीक मानी गई। मुख्यमंत्री योगी ने शहीदों की सेवा और सम्मान का महत्व बताते हुए देश की सेवा में अमर बलिदानियों के योगदान को नमन किया।