
फाइल फोटो।
गाजियाबाद [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सेवानिवृत्त जनरल वीके सिंह की बेटी योगजा सिंह से लोहा कारोबारी आनंद प्रकाश द्वारा 3.5 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में योगजा सिंह ने कविनगर थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ 3.5 करोड़ का फ्रॉड?
योगजा सिंह का आरोप है कि 2014 में राजनगर स्थित एक मकान को लेकर लोहा कारोबारी आनंद प्रकाश से 5.5 करोड़ रुपये में सौदा हुआ था। प्रारंभिक 10 लाख रुपये बतौर बयाना दिए गए और 15 जुलाई 2014 को मकान का कब्जा मिल गया। योगजा सिंह ने मकान के दस्तावेज प्राप्त करने के लिए आनंद प्रकाश के खाते में 33.5 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके बावजूद, दस्तावेज नहीं मिले और समय-समय पर और पैसों की मांग की जाती रही।
अतिरिक्त पैसों की मांग और ठगी का खुलासा
योगजा सिंह ने 2018 में 1 करोड़ रुपये, 2019 में 1 करोड़ रुपये, और 2023 में 1 करोड़ रुपये और दिए। इस तरह कुल राशि 3.48 करोड़ रुपये हो गई। बावजूद इसके, मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए जब योगजा सिंह ने आनंद प्रकाश से कहा, तो उन्होंने टालमटोल किया और मकान का बैनामा नहीं कराया। बाद में पता चला कि इस मकान पर पहले से ही लोन लिया हुआ था, जिससे योगजा सिंह को ठगी का शक हुआ।
आरोप और कानूनी कार्रवाई
योगजा सिंह ने आनंद प्रकाश पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंशा मकान का बैनामा न कराकर मकान पर कब्जा जमाने की थी। पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।