
मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के साथ श्रीमती सविता कोविंद
नई दिल्ली, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। नई दिल्ली स्थित सुप्रतिष्ठित संस्थान ‘इंडिया हैबिटैट सेंटर’ में डॉ. उपासना सिंह द्वारा स्थापित’ह्यूमन टच फाउंडेशन’ द्वारा अपनी ‘संस्कृति सन्निवेश’ श्रृंखला के अंतर्गत पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात ओडिसी नृत्यांगना डॉ. सोनल मानसिंह द्वारा प्रस्तुत नाट्यकथा ‘कृष्ण’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के साथ श्रीमती सविता कोविंद थीं।
डॉ सोनल मानसिंह की भावपूर्ण कृष्ण-कथा से सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो कर रस विभोर हो गए। उनके प्रभावशाली धाराप्रवाह कथन, काव्यात्मक एवं संगीतमय प्रस्तुति से पूरे सभागार का वातावरण कृष्णमय हो गया।

मुख्य अतिथि भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के साथ श्रीमती सविता कोविंद के अलावा इस कार्यक्रम में स्वाति कोविंद तथा श्रीमती नीलम प्रताप रूडी, ‘इंडिया हैबिटैट सेंटर’ की अध्यक्षा भास्वती मुखर्जी, कमल मोदी सहित अनेकानेक प्रतिष्ठित गणमान्यजन की गरिमामय उपस्थिति में सभी ने कृष्ण-कथा का आनंद लिया।
रामनाथ कोविंद ने इस कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन हेतु ‘ह्यूमन टच फाउंडेशन’ की अध्यक्षा एवं प्रख्यात समाज सेविका डॉ उपासना सिंह की प्रशंसा की तथा हार्दिक बधाई दी। उन्होंने फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए अत्यंत सराहना की। कोविंद जी ने सुन्दर प्रस्तुति हेतु डॉ सोनल मानसिंह एवं उनके सहयोगी कलाकारों की भी अत्यंत प्रशंसा की।

कार्यक्रम का सञ्चालन साधना श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ उपासना ने कलाकारों, विशिष्ट अतिथियों एवं उपस्थित सभी सुधी दर्शकों के साथ ही ‘इंडिया हैबिटैट सेण्टर’ तथा अपने सभी सहयोगियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त की।
निस्संदेह, यह भव्य कार्यक्रम सभी दर्शकों की स्मृति में बहुत लम्बे समय तक अंकित रहेगा. ‘ह्यूमन टच फाउंडेशन’ द्वारा निकट भविष्य में भी शास्त्रीय संगीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।