
श्री रामचंद्र मिशन आश्रम शाहजहांपुर।
शाहजहांपुर, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को यहां श्री रामचंद्र मिशन आश्रम पहुंचे। उन्होंने मिशन के संस्थापक श्री रामचंद्र जी महाराज की समाधि पर जाकर शीश झुकाकर गुरु सत्ता को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर की धरती किसी तीर्थ से कम नहीं है। बाबूजी रामचंद्र महाराज ने अपने जीवन को मानवता के आध्यात्मिक उत्थान के लिए समर्पित किया।
रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष और हार्टफुलनेस मेडिटेशन के ग्लोबल गाइड कमलेश डी पटेल दाजी की देखरेख में सहज मार्ग साधना पद्धति की का दीप हर घर और हर हृदय में दैदीप्यमान हो रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की एक छोटी सी गली से निकलकर श्री रामचन्द्र मिशन आज 165 से अधिक देशों में मानव के आध्यात्मिक कल्याण के लिए काम कर रहा है।
लगभग सात दशक पूर्व महात्मा श्री रामचन्द्र जी महाराज ने सहजमार्ग साधना पद्धति का जो बीज रोपा था वह आज वटवृक्ष बन चुका है। जिसकी छत्रछाया में आज विश्व के लाखों लोग ध्यान के माध्यम से ईश्वर साक्षात्कार के लिए सतत प्रयासरत हैं। यहां की धरा धन्य है । इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आदि मौजूद रहे। दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह वापस लखनऊ चले गए।
मनाया जा रहा 125वां जयंती वर्ष
रामचंद्र जी महाराज ( बाबूजी) के अनुयायी उनकी 125 वां जयंती वर्ष मना रहे हैं, जिसके तहत हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ नवंबर 2023 में श्री रामचंद्र मिशन के वैश्विक मुख्यालय कान्हा शांतिवनम हैदराबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इस125 जयंती समारोह आयोजन समिति के चेयरमैन और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यहां दर्शन के लिए आए थे।