
पूर्व विधायक नीलम करवरिया का शव को एंबुलेंस से मेजा रोड स्थित लखनपुर निवास पर लाया गया।
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क]। पूर्व विधायक नीलम करवरिया की बृहस्पतिवार रात्रि लगभग दस बजे इलाज के दौरान हैदराबाद हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। उनका शव विमान से वाराणसी लाया गया।
वहां से शव को एंबुलेंस से मेजा रोड स्थित लखनपुर निवास पर लाया गया। यहां सुबह से हजारों समर्थकों उनके शव का इंतजार कर रहे थे। यहां मौजुद लोगों की आंखे नम थी। यहां की जनता का उनके प्रति अथाह स्नेह था।
वहां हजारों की संख्या में समर्थकों का जमावड़ा लग गया। यहां से परिवार के लोग शव को लेकर शहर स्थित कल्याणी देवी पहुंचे। यहां पर कोठी के सामने अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ी है। कल दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार होगा।
मेजा सीट से भाजपा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया (55 साल) का निधन हो गया। उन्हें लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। कुछ दिनों से हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थीं। गुरुवार देर रात अस्पताल में ही अंतिम सांस ली।
CM योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर कहा है कि उत्तर प्रदेश के मेजा विधान सभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती नीलम करवरिया जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्होंने लिखा है कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
यह भी पढ़ें : मेजा सीट से BJP की पूर्व विधायक नीलम करवरिया का निधन; हैदराबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस