
Priti Sudan File Photo
नई दिल्ली [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के चेयरमैन मनोज सोनी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और वह कल रिलीव कर दिए जाएंगे। मनोज सोनी ने पूजा खेड़कर विवाद से पहले इस्तीफा दे दिया था, जिनके इंटरव्यू पैनल में वह शामिल थे। अब प्रीति सूदन, जो पूर्व IAS अधिकारी और वर्तमान UPSC सदस्य हैं, को UPSC के नए चेयरमैन का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
बता दें यूपीएससी ने नए चेयरमैंन की नियुक्ति कर दी है ,1983 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति सूदन को यूपीएससी का चेयरमैन निुयक्त किया गया है। वह जुलाई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुई हैं। प्रीति सूदन को प्रशासनिक कार्यों का लगभग 37 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने बतौर आईएएस कई विभागों व कई योजनाओं के लिए कार्य किया है। प्रीति सूदन आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी हैं,उन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान मुख्य रणनीतिकार की भूमिका निभाई थी।
काफी चर्चित रहे उनके कार्य
रिटायर्ड आईएएस प्रीति सूदन ने अपने कार्यकाल में कई चर्चित व सराहनीय कार्य किए। कहा जाता है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और आयुष्मान भारत मिशन पर भी उन्होंने सरहानीय कार्य किया। इसके अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, एलाइड हेल्थ प्रोफेशनल आयोग के गठन में भी उनका योगदान रहा। उन्होंने ई सिगरेट पर भी प्रतिबंध लगाया था, जो काफी चर्चा में रहा। वह आंध्र प्रदेश में भी वित्त विभाग योजना विभाग आपदा प्रबंधन पर्यटन आदि विभागों में कार्यरत रहीं। प्रीति सूदन ने वर्ल्ड बैंक के सलाहाकार के रूप में भी कार्य किया है।