
सरयू की बाढ़ से एनएच-31 में कटाव, बलिया-छपरा रूट पर यातायात ठप फाइल फोटो TV 47 न्यूज़ नेटवर्क
बलिया[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] चांददियर में बुधवार की रात पुलिस चौकी से 200 मीटर की दूरी पर राष्ट्रीय राजमार्ग–31 सरयू के प्रवाह से लगभग 20 मीटर कट गया, जिसके कारण बलिया–छपरा रूट पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
एनएच–31 के कटने की सूचना मिलते ही बैरिया तहसील के सभी अधिकारी रात में ही मौके पर पहुंच गए, लेकिन अभी तक रास्ता दुरुस्त नहीं किया जा सका है। इस रूट से प्रतिदिन लगभग 5000 छोटे–बड़े वाहन उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच यात्रा करते हैं।
एनएच–31 के कटने से बलिया–छपरा रेल लाइन पर भी पानी का दबाव बढ़ गया है। बकुलहा पुरानी रेल लाइन के बांध में भी रिसाव होने लगा था, जिसे दिन में काफी मशक्कत के बाद बंद किया गया।
स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने की घोषणा की है और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।