
Kanpur Dehat News
कानपुर देहात,[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] अंबियापुर के पास दिल्ली हावड़ा की डाउन लाइन पर अग्निशमन यंत्र का सिलेंडर मिला। मालगाड़ी के चालक ने इसे देखा तो मालगाड़ी को रोककर उसे हटाया और स्टेशन पर सूचना दी। जीआरपी व आरपीएफ ने जांच की।
बुधवार सुबह करीब सात बजे मालगाड़ी डाउन लाइन पर जा रही थी उसी समय अंबियापुर गांव के पास अग्निशमन यंत्र दिखा। उसने तुरंत मालगाड़ी को रोका और नीचे उतर कर उसे हटाया। इसके बाद स्टेशन पर जानकारी दी।
जीआरपी इंस्पेक्टर ओम सिंह व बाकी टीम पहुंची। यंत्र काफी पुराना है और उस पर जहां एक्सपायरी डेट व बाकी जानकारी लिखी होती है वह सब नोंच के हटाया गया था। इंस्पेक्टर ने बताया की किसी स्थानीय की यह शरारत लगती है जांच की जा रही है।