
Basti File Photo
बस्ती [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] पूर्वोत्तर रेलवे के मुंडेरवा स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे खड़े पेड़ की सूखी डाल गुजर रही मालगाड़ी के चौथे डिब्बे पर गिर गई। तार टूटने से उठी चिंगारी के चलते तार और लकड़ी में आग लग गई। लोको पायलट ने इंजन से कूदकर जान बचाई।
मंगलवार की सुबह मुंडेरवा में एडवांस सिगनल के पास पोल संख्या 554/33 से 37 के बीच अप ट्रैक पर साढ़े पांच बजे हुए हादसे के चलते गोरखपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर वंदेभारत, इंटरसिटी, बरौनी एक्सप्रेस समेत दर्जन भर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा। डेढ़ घंटे बाद रास्ता खुला। इस दौरान कई अन्य ट्रेन भी अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी रही।
मौके पर पहुंची एसएससी और टीआरडी की टीम ने पेड़ को हटवाया। पेड़ गिरने से मालगाड़ी के इंजन का पेंटोग्राफ टूट गया। बिजी ट्रैक को खाली करवाने में रेलवे टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।