
Aligarh Postal Superintendent Commits Suicide File Photo
फतेहपुर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] थरियांव थाने में तैनात वर्ष 2018 बैच की आरक्षी प्रियंका सरोज ने सरकारी आवास में पंखे के हुक में फंदा लगाकर जान दे दी। सोमवार सुबह दरवाजा न खुलने पर पुलिस कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में उसका शव फंदे से लटक रहा था। जिस पर स्वजन को सूचना दी गई। दिवंगत जौनपुर जिले के केराकत थाने के पतौरा गांव की रहने वाली थी जिसकी पहली पोस्टिंग वर्ष 2018 में फतेहपुर के थरियांव थाने में ही हुई थी, जो अपने भाई-बहनों में चौथे नंबर की सबसे छोटी थी।
दिवंगत के पिता ने फोन के जरिए पुलिस को जानकारी दिया कि पुत्री प्रियंका सरोज की शादी तय कर दी थी। जिस पर बड़े बेटे का साला चंदन पुत्री पर शादी तोड़ने का दबाव डालता था। इसी से आहत होकर पुत्री ने जान दे दी। एसओ अरविंद कुमार राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में मानसिक तनाव के चलते जान देने की बात सामने आई है। दिवंगत के मोबाइल फोन को सर्विलांस में लगाया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायगी।
18 नवंबर को होनी थी शादी
-दिवंगत के पिता संकठा प्रसाद ने बताया कि पुत्री सरोज की शादी 18 नवंबर 2024 को जौनपुर में ही तय थी। इस बीच जौनपुर में ही रहने वाले मेरे बड़े बेटे का साला डा. चंदन उसकी पुत्री को प्रताड़ित कर तय शादी करने से मना करता था। इसी से आहत होकर पुत्री ने जान दे दी। रविवार मध्यरात्रि पुत्री को कई बार फोन किया लेकिन पुत्री ने कॉल नहीं उठाई।