
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
नोएडा, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन मंच और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा लोकेश एम के साथ बैठक हुई। इसमें शासन स्तर पर पेंडिंग पॉलिसी के बारे में जिसमें 10 प्रतिशत प्लाट व 450 मीटर से 1000 मीटर आबादी का मुद्दा प्रमुख है।
सीईओ ने बताया कि हमारे स्तर पर सारे इनपुट दिए जा चुके हैं अब सरकार को इस पर निर्णय लेना है। जल्द ही इस पर निर्णय आ जाएगा।साथ ही साथ आबादी विनयमितीकरण व 5 प्रतिशत के प्लॉट आवंटन में तेजी लाने के लिए चर्चा हुई। सेक्टर 146 में जो प्लॉट लगा दिए गए हैं उनकी सूची सार्वजनिक करने के लिए भी वार्ता हुई।d
गांव में हो रहे जल भराव सीवर व पानी की लाइन और आरसीसी आदि के विषय में भी चर्चा हुई और कई गांव की समस्याओं से अवगत कराया। भारतीय किसान यूनियन मंच सुरेन्द्र प्रधान ने कहा कि एक माह के अंदर इन सभी कार्यों को पटल पर लाकर किसानों को को लाभ देने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।
वर्तमान समय में किसानों को लेकर प्राधिकरण की कार्यशैली के विषय में भारी रोष है।संगठन के अध्यक्ष व प्रवक्ता सुधीर चौहान ने बताया सीईओ व सभी अधिकारियों ने कार्यों में तेजी लाने के लिए आस्वस्त किया है।
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 22 वाणिज्यिक भूखंडों की योजना लांच
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा पर लट्टू हुए सिंगापुर के निवशेक, औद्योगिक निवेश की जताई इच्छा