
Fatehpur explosion while making firecracker news
फतेहपुर,[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] असोथर क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव में पटाखा बनाते समय विस्फोट में पिता पुत्र की मौत हो गई, और भतीजा झुलस गया। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लाइसेंस धारक 50 वर्षीय चांद बाबू मूलरूप से खागा तहसील के मुसवापुर गांव का निवासी है। जिसने असोथर थाने के सातों धरमपुर गांव में पटाखा निर्माण का लाइसेंस ले रखा है। शुक्रवार की देर शाम खेत में पटाखा निर्माण के समय हुए विस्फोट में चांद बाबू, उसका 15 वर्षीय पुत्र आसियान व 17 वर्षीय भतीजा फैज झुलस गए।
स्वजन ने पुलिस को बिना बताए निजी अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया। यहां आसियान की मौत हो गई। और शनिवार दोपहर आतिशबाज चांद बाबू की भी मौत हो गई। एसपी धवल जायसवाल ने बताया लाइसेंस धारक चांद बाबू व उसके पुत्र के शरीर में ज्वलनशील पदार्थ लगा था। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।