
Bareilly Explosion in illegal firecracker factory News
बरेली,[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] बरेली में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में सिलिंडर फटने से हुए विस्फोट ने एक भयानक हादसे को जन्म दिया। बुधवार को चाय बनाते समय फटे सिलिंडर की लपटें पास के कमरे में भरे बारूद तक पहुंच गईं, जिससे तेज धमाकों के साथ पूरा मकान धराशायी हो गया। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
धमाकों की आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनी गई और ईंटें 70 फीट तक उछल गईं। हादसे के बाद चार पुलिसकर्मि दारोगा देशराज सिंह और नाहर सिंह, सिपाही अजय व सुरेंद्र को निलंबित कर दिया गया है। थाना प्रभारी रवि कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया है और सीओ गौरव सिंह तथा सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा के खिलाफ जांच बैठाई गई है।
जानकारी के अनुसार, मुख्य आरोपित नासिर सिरौली का निवासी है, जिसे पटाखा बनाने का लाइसेंस था। लेकिन, उसने आबादी के बीच अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम शुरू कर दिया था। 21 सितंबर को उसकी छत पर पहले ही पटाखों में विस्फोट हो चुका था। इसके बाद वह अपने भाई की ससुराल कल्याणपुर गांव में आकर यह काम करने लगा।
बुधवार को नासिर की पत्नी सितारा, उसके भाई की पत्नी फातिमा, रहमान शाह और उसकी पुत्रवधू तबस्सुम पटाखे बना रहे थे। अचानक सिलिंडर फटने से आग फैल गई और जैसे ही लपटें तीसरी मंजिल पर स्थित पटाखों तक पहुंचीं, तबाही का मंजर शुरू हो गया।
हादसे में जान गंवाने वालों में नासिर की पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं, जिनके शव मलबे से निकाले गए। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। प्रशासन ने अब अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। जिले में केवल चार स्थानों पर पटाखे बनाने और 46 लोगों को बेचने का लाइसेंस जारी किया गया है, और ऐसे कार्यों को रोकने के लिए गुरुवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा।