
Unnao News
उन्नाव, [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] अचलगंज क्षेत्र के वसैना के मजरे कुशलपुर में एक मजदूर ने कोठरी में फंदा लगाकर जान दे दी। पिता के अनुसार बिजली विभाग ने एक लाख से अधिक का बिल भेज दिया। भाग दौड़कर बेटे ने 16 हजार जमा किया ही था कि 15 दिन बाद फिर से आठ हजार का बिल आ गया। स्वजन ने शव लटका होने पर बिजली विभाग पर आक्रोश जता हंगामा किया।
पुलिस ने समझा बुझाकर किया शांत
कुशल पुर निवासी 35 वर्षीय कौशल उर्फ शुभम बुधवार सुबह घर से लापता हो गया। खोजबीन के दौरान स्वजन ने उसे घर के बगल में भूसे की कोठरी में फंदे से लटका पाया। पिता महादेव ने पुलिस को बताया कि घर का बिजली का कनेक्शन बेटे कौशल के नाम है। पिछले महीने का बिल एक लाख नौ हजार 21 रुपये आया था। आरोप लगाया कि विभाग ने बिल ठीक करने के नाम पर कई हजार की धनराशि वसूली और बिल को संशोधित कर 16 हजार जमा करवाये थे।
एक महीने बाद फिर से आठ हजार रुपये का बिल आ गया। घर में दो बल्ब एक पंखा एक एलईडी टीवी है। हर माह अधिक बिल आने से शुभम ने अवसादग्रस्त होकर आत्महत्या कर ली। एसओ राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि बिल अधिक आने के कारण मजदूर द्वारा आत्महत्या करने की बात उनके स्वजन ने कही है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग के जेई आशीष सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।