
गौतमबुद्धनगर में जिलें के आला अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों की साझा बैठक।
नोएडा, [TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्शन का प्रभाव अब जिलों में दिखने लगा है। गौतमबुद्धनगर में जिलें के आला अफसरों एवं जनप्रतिनिधियों की साझा बैठक को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता संपन्न हुई बैठक को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।
जिले के आला अफसर और जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में सांसद डाक्टर महेश शर्मा, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, विधायक दादरी तेजपाल नागर, एमएलसी विधायक श्रीचंद शर्मा, जनप्रतिनिधिगण, एडिशनल सीपी शिव हरी मीणा, बबलू कुमार, डीसीपी पुलिस रामबदन सिंह, साद मियां खान एवं संबंधित पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस बैठक में काफी अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, व्यापारी उद्योग बंधु और आरडब्ल्यूए से जुड़े मुद्दे उठाए गए हैं। बैठक में भू-माफिया, साइबर क्राइम, ट्रैफिक, अवैध कॉलोनी, यातायात उल्लंघन, बिजली, अतिक्रमण, अवैध ईंट मंडी, पॉल्यूशन आदि समस्याओं से अवगत कराया गया।
सांसद ने कानून व्यवस्था पर दिया जोर
सांसद महेश शर्मा द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पुलिस आयुक्त के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ हुई है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन एवं जनहित से संबंधित महत्वपूर्ण प्रकरणों में सकारात्मक विचार-विमर्श करते हुए शासन की छवि को और अधिक मजबूत किया जायेगा ताकि जन सामान्य को एक अच्छा संदेश प्राप्त हो।
पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधिगणो को आश्वस्त किया कि आज बैठक में जो मुद्दे आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं, उनका जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए कार्य योजना तैयार कर यथाशीघ्र निस्तारण कराने की कार्रवाई की जाएगी। यह भी तय किया गया कि इसी प्रकार से पुलिस प्रशासन एवं जनहित से संबंधित महत्वपूर्ण प्रकरणों के संबंध में बैठक करते हुए विचार विमर्श किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर के सामने उठा ग्रेटर नोएडा वेस्ट हत्याकांड
इस बैठक में तेजपाल नागर ने गृह मंत्रालय के रिटायर्ड कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या एवं जारचा में गौ हत्या के प्रकरण को जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर पुलिस को सख्त एक्शन लेने की जरूरत है। ग्रेटर नोएडा शहर में अपराध बढ़ना अच्छा नहीं है। इसके अलावा तेजपाल नागर ने दादरी में जाम की समस्या और तिलपता में जाम की समस्या को उठाया।
इस बैठक में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। लक्ष्मी सिंह ने तेजपाल नागर और अन्य जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्दी इस हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा। हत्याकांड का खुलासा करने के लिए 8 टीमें लगी हुई है। इसके अलावा जारचा कोतवाली क्षेत्र में गौ-हत्या को लेकर लोगों में रोष है। उसको लेकर भी सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।