
Noida News File photo
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ] बरौला गांव में शराब के नशे में बालकनी से सिर के बल गिरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सेक्टर-49 थाना प्रभारी ने बताया कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा का महेंद्र बरौला गांव में किराये का कमरा लेकर रहता है।
मंगलवार रात को उसके गांव का दीपक बिष्ट उर्फ देवेंद्र आया। कमरे में तीन अन्य साथी पहले से ही थे। सभी ने शराब पी। देर रात दीपक बिष्ट का बालकनी से पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने के कारण दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
दीपक के साथियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। दीपक एक ढाबे पर तंदूर लगाने का काम करता था। उसके साथ पार्टी करने वाले अन्य युवक भी इसी तरह का काम शहर के अलग-अलग हिस्से में करते हैं।
मृतक के भाई ने मामले को लेकर सेक्टर-49 थाने में प्रार्थनापत्र दिया है, जिसमें उसके द्वारा स्वतः पैर फिसलकर गिरने की बात कही गई है। वहीं, स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि शराब के नशे में दीपक को साथियों ने जानबूझकर फेंक दिया होगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।