
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
उन्नाव [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] पत्नी की मौत के बाद नशेड़ी पति इतना क्रूर हो गया कि 16 वर्षीय बेटी व उससे छोटे बेटे को घर से निकाल दिया। पानी के पाउच बेंचकर गुजारा करने वाली किशोरी की रात फुटपाथ पर बीतने लगी। दो दिन पहले कचहरी के सामने चाय दुकान के पास पड़ी बेंच में सोते समय दुकानदार की नीयत खराब हो गई और किशोरी से दुष्कर्म किया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेजा है। अध्यक्ष बाल कल्याण समिति न्याय पीठ प्रीती सिंह ने बच्ची व उसके भाई को ताई के सुपुर्द किया है।
सदर क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी की मां का कुछ माह पहले निधन हो गया था। किशाेरी के अनुसार पिता नशे के आदी थी। अक्सर उसे व छोटे भाई से मारपीट करते थे। एक दिन नशे में उसे व छोटे भाई को घर से निकाल दिया। इसके बाद दोनों शहर में ही रहने वाली बहन के घर आए गए। एक माह पहले बहन की मौत हो गई। इस पर वह बेसहारा हो गए। पेट पालने के लिए वह भाई के साथ एसपी कार्यालय से कचहरी के बीच पानी के पाउच बेंचकर गुजारा चलाने लगी। रात में वह फुटपाथ पर जहां जगह मिलती थी सो जाती थी। दो दिन पहले कचहरी गेट के सामने एक चाय दुकान में पड़ी बेंच में रात में भाई के साथ सो गई। दुकानदार चाय के ठेले पर सोया था। देर रात उसने दुष्कर्म किया। कचहरी के पास हुई घटना सुबह चर्चा में आई तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। पहले पुलिस ने मामला छेड़छाड़ में दर्ज किया फिर किशोरी का मेडिकल व कलमबंद बयान के आधार पर दुष्कर्म व पाक्सो की धारा बढ़ाकर आरोपित चाय दुकानदार शहर के केवटा तालाब निवासी शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेजा गया है। कोतवाल प्रमाेद मिश्रा ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा गया है। बाल कल्याण समिति की मदद से किशोरी व उसके भाई को उसकी ताई के सुपुर्द किया गया है।