
संभल में कुत्तों ने ली मासूम की जान फाइल फोटो
संभल, [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] गांव शाहपुर सिरपुरा में घर के बाहर खेल रहे छह वर्षीय मोहम्मद शान को कुत्तों ने मौत के घाट उतार दिया। बुखार आने की वजह से स्वजन ने उसे मंगलवार को स्कूल नहीं भेजा था।
सुबह मां अफशीन बेटी आयत को स्कूल छोड़ने गई थी। पिता मजदूरी करने गए थे। इस बीच इकलौता बेटा शान घर के बाहर आ गया। कुत्तों के झुंड ने आकर हमला बोल दिया। उसके चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए। कुत्तों को भगाकर वह शान को चिकित्सक के पास ले गए। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग
बालक की मौत के बाद गांव में आवारा आतंक को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने आवारा कुत्तों को तत्काल पकड़वाए जाने की मांग की है। इकलौते बेटे की मौत होने से मां अफशीन सदमें में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।