
Prayagraj File Photo
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में डाक्टरों की हड़ताल शनिवार को भी जारी है। इस वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ठप पड़ गई है। आज अस्पताल में किसी भी मरीज का पंजीकरण नहीं हो सका। जो भी लोग शहर और ग्रामीण क्षेत्रों तथा आसपास के जिलों से आ रहे हैं, उन्हें बिना इलाज के लौटना पड़ रहा है। केवल अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों और ट्रामा सेंटर, मेडिसिन इमरजेंसी में आने वालों का इलाज हो रहा है। हड़ताल पर चल रहे डक्टर आज शाम कैंडल मार्च भी निकालेंगे।