
Pratapgarh News File Photo
प्रतापगढ़ [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मांधाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देर रात एक चौंकाने वाली घटना घटित हुई। एंबुलेंस चालक मरीज को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जबकि एंबुलेंस में लगा हूटर बज रहा था। इस पर डॉक्टर सुरेश यादव ने हूटर की आवाज को लेकर एंबुलेंस चालक पर गुस्सा उतारा। डॉक्टर ने न केवल एंबुलेंस चालक को धमकाया कि अगली बार हूटर बजाने पर जूते निकालकर मारेंगे, बल्कि मरीज से भी दुर्व्यवहार की धमकी दी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर सुरेश यादव पिछले चार वर्षों से इस स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात हैं और उनके दबदबे की चर्चा है।