
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान।
नई दिल्ली [ TV 47 न्यूज़नेटवर्क ]। इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की शादी सुर्खियों में है। इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा जोरों पर है। इस मायानगरी में अकेली सोनाक्षी सिन्हा ही नहीं हैं, जिन्होंने परिजनों के विरोध के बावजूद अंतरजातीय विवाह किया। 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर खान के साथ शादी रचाई। आइए जानते हैं कि आखिर बालीवुड में पिछले दशक में ऐसी कितनी अभिनेत्रियां/अभिनेता हैं, जिन्होंने सामाजिक बंधन को तोड़ अपने प्यार का साथ दिया, फिर नतीजा कुछ भी रहा हो।
शाहरुख खान और गौरी छिब्बर
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान की लव लाइफ किसी से छिपी नहीं है। फिल्म जगत में रोमांस के बादशाह के नाम से प्रसिद्ध अभिनेता शारुख खान सिर्फ सिनेमा में ही नहीं, अपनी निजी जिंदगी में भी उतने ही रोमांटिक हैं। उन्हें गौरी छिब्बर से मोहब्बत किया जो की हिन्दू ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं पर बादशाह को अपने प्यार पर भरोसा था, उन्होंने 26 अगस्त 1991 में शादी रचा कर हासिल किया और आज दोनों खुशहाल जिंदगी बीता रहे हैं। बता दें कि जब शाहरुख ने गौरी के परिजनों को अपना असली नाम बताया तो वह तुरंत समझ गए और शाहरुख को तुरंत जाने के लिए कहा।
शाहरुख ने भी कोई आनाकानी नहीं की और वह उनकी बात रखकर वह वहां से निकल गए। गौरी और शाहरुख के रिश्ते से गौरी की मां बहुत तनाव में थीं। इस विरोध के बावजूद शाहरुख और गौरी ने कोर्ट मैरिज की। इसके बाद इन दोनों का निकाह भी पढ़वाया गया। जिसमें गौरी का नाम आयशा रखा गया। 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से शाहरुख और गौरी की शादी हुई। इसमें शाहरुख का नाम राजेंद्र कुमार तुली रखा गया। इन दोनों के अब तीन बच्चे हैं- आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम।
सैफ अली खान और करीना कपूर
पटौदी के नवाब और करीना कपूर की शादी बॉलीवुड में उनदिनों काफी चर्चित रही जहां लोग ये अनुमान लगाए बैठे थी की करीना शादी के बाद धर्म परिवर्तन करेंगी पर उन्होंने अपनी सास अभिनेत्री शर्मीला टैगोर के पद चिन्हों पर चलते हुए अपना धर्म बनाए रखा। करीना ने एक साक्षात्कार में कहा था कि लोगों की राय थी कि वे शादी ना करें, सब कुछ खत्म हो जाएगा, लेकिन बेबो ने किसी की नहीं सुनी और शादी कर ली।
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को कोई भी चीज तभी करना चाहिए, जब उनका खुद का मन हो। उन्होंने ठान लिया था कि आगे कुछ भी हो, वो देख लेंगी। भले काम ना मिले लेकिन वो शादी करना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने ऐसा किया। बता दें कि शाहिद कपूर से ब्रेकअप के बाद सैफ अली खान फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान करीना की सैफ अली खान से नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद करीना ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ली।
रितेश देशमुख और जेनेलिआडी सूज़ा
रितेश देशमुख और जेनेलिआ डी सूज़ा बॉलीवुड के दो बेहद नामचीन चेहरे हैं जो अकसर खबरों में बने रहते हैं और इन्हें ऑडियंस का बहुत प्यार मिला है। बता दें रितेश महाराष्ट्रियन हिन्दू परिवार से आते हैं और जेनेलिआ मंगलोरीन कैथोलिक परिवार से आती हैं। दोनों ने साल 2012 में कैथोलिक और महाराष्ट्रियन रीति रिवाजों के साथ दोनों धर्मों का सम्मान करते हुए शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को नौ साल तक गुपचुप तरीके से डेट किया था। इसके बाद तीन फरवरी 2012 के दिन आखिरकार दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।
रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड के रोमांटिक कपल्स में गिने जाते हैं। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की पहली मुलाकात साल 2003 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने इस फिल्म से एक साथ बॉलीवुड में कदम रखा था और इसी फिल्म के बाद दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और यही से इन लव स्टोरी शुरू हो गई। इसके बाद कपल ने साल 2012 में धूमधाम से शादी रचाई। रितेश और जेनेलिया की शादी इंडस्ट्री के ग्रैंड वेडिंग की लिस्ट में शामिल है।
एक इंटरव्यू के दौरान अपने पति रितेश देशमुख को लेकर बड़ा बयान दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनेलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली मुलाकात में जेनेलिया उन्हें घमंडी समझती थीं। दरअसल, रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं, जिसकी वजह से जेनेलिया उन्हें बिगड़ैल समझती थीं। हालांकि, बाद में उनकी यह गलतफहमी दूर हो गई।