
DM visited Ranhera village, villagers asked - "Sir, when will the solution be found?" File Photo
नोएडा, [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] जेवर एयरपोर्ट के पास स्थित रन्हेरा गांव में पिछले 27 दिनों से जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों का जीवन कठिन बना दिया है। नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहा। ऐसे में रविवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अपने अमले के साथ रन्हेरा गांव का दौरा किया और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया।
डीएम ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाए और जलभराव की समस्या का त्वरित समाधान किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए नाला निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के खिलाफ ठोस कार्रवाई की भी बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को मानक के अनुसार खाद्य राहत सामग्री का वितरण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, जलभराव वाले क्षेत्रों में संक्रामक रोगों को फैलने से रोकने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी निर्देश दिए गए कि वे ग्रामीणों को उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं, ताकि स्वास्थ्य संबंधी कोई असुविधा न हो। एसडीएम जेवर ने डीएम को जल निकासी के लिए अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया और कहा कि निरंतर प्रयासों से जलभराव का स्तर कम हो रहा है।
डीएम के दौरे के दौरान उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, एसीपी ग्रेटर नोएडा सार्थक सेंगर, तहसीलदार विवेक भदौरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। प्रशासन ने ग्रामीणों को खाद्य राहत सामग्री और पशु चारा वितरित करने का दावा किया है, लेकिन ग्रामीण समाधान की जल्द उम्मीद कर रहे हैं।