
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
इटावा [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] कर्ज में डूबे किसान ने मानसिक तनाव में आकर खुद को, अपनी विधवा भाभी व भतीजी को कोल्डड्रिंक में जहर (सल्फास) मिलाकर पिला दिया जिससे किसान व भतीजी की मौत हो गई जबकि भाभी की हालत नाजुक बनी हुई है। स्वजन के अनुसार उस पर करीब तीन लाख रुपये का गांव के लोगों का कर्ज था। ग्राम भदेई निवासी 28 वर्षीय दयाशंकर ने अपनी भाभी पूजा उम्र 30 वर्ष व 13 माह की भतीजी शिवी को सोमवार को कोल्डड्रिंक में सल्फास मिलाकर पिला दी थी। उस समय उसकी मां गांव में अपने दो नातियों के साथ किसी के घर गई हुई थीं। वापस आयीं तो तीनों को घर के आंगन में तड़पते देखा। उन्हें शाम को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया जहां रात्रि 12 बजे दयाशंकर व शिवी की मौत हो गई जबकि पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है। मां सरोज देवी ने पड़ोस के युवकों पर आरोप लगाया कि उनकी बजह से ही दयाशंकर ने ऐसा किया। उन्होंने बेटे को शराब उधार दी उसके बाद कर्जा निकाल दिया। एक साल पहले उसने एक बीघा खेत बेच दिया था। दो दिन से लगातार यह लोग प्रताड़ित कर रहे थे।