
फिरोजाबाद, [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] मामूली विवाद के बाद शराबी ने सोमवार रात पत्नी और तीन वर्ष के बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में बेटे की मृत्यु हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल है। उसे आगरा रेफर किया गया है। पुलिस पति की तलाश कर रही है।
जानें क्या है मामला
नगला खंगर थाना क्षेत्र के जैमतपुर गांव में सोमवार की रात एक शराबी पति नरेंद्र यादव ,पुत्र नवी चंद्र का उसकी 26 वर्षीय पत्नी रेनू से किसी बात को लेकर मामूली विविद हो गया था। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया , सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
महिला की गंभीर हालत देखते हुए आगरा किया गया रेफर
मिली सूचना के अनुसार महिला को गंभीर हालत के चलते आगरा रेफर कर दिया गया है , पुलिस ने बताया की घटना के बाद महिला के मायके पक्ष से परिजन आ गए हैं। सात वर्ष पूर्व महिला का विवाह हुआ था, फिलहाल आरोपित घटना के बाद फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
दो दिन पहले ही गाओं आया था आरोपित
बताया जा रहा कि फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल की है। ग्रामीणों ने बताया कि नरेंद्र दिल्ली में रह कर काम करता था जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ दो दिन पहले गांव था और यह घटना घटित कर दी , उन्होंने यह भी बताया की आरोपी नशे का आदि है , सीओ का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।