
टीवी 47 फाइल फोटो।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क]। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। रात में अपहरण के समय युवती कंपनी से ड्यूटी के बाद घर लौट रही थी। इस दौरान कुछ युवकों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और ले गए। युवती की बहन ने कार सवार एक आरोपी की पहचान कर ली है। पीड़िता के मामा ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सेक्टर ईकोटेक-3 थानेे का मामला
सेक्टर ईकोटेक-3 थाना पुलिस के मुताबिक, दो सगी बहनें हल्दौनी में अपने मामा के घर रहती हैं। युवती के मामा ने पुलिस को बताया कि उनकी भतीजी एक कंपनी में काम करती है। शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे वह कंपनी से ड्यूटी के बाद घर लौट रही थी। जैसे ही वह कंपनी से बाहर आई तो कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। इस दौरान युवती की बहन उसे लेने आ रही थी।
कार सवार एक आरोपी की पहचान
उसने कार सवार एक आरोपी की पहचान कर ली। पीड़िता की बहन ने घटना की जानकारी तुरंत अपने मामा को दी। मौके पर पहुंचे युवती के मामा ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस टीम ने कार सवारों की इधर-उधर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
आरोपियों के डर से बदलना पड़ा मकान
पीड़िता युवती के मामा ने बताया कि आरोपियों के डर से उन्होंने अपना मकान तक बदल लिया था पहले वह आरोपी के पड़ोस में ही रहते थे, लेकिन आरोपी की हरकतों से तंग आकर उन्होंने वहां से मकान खाली कर दिया था। अब वह दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे। इसके बावजूद आरोपी लगातार युवती का पीछा कर रहे थे।
50 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाली
युवती का अपहरण करने वाले आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने पचास से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
दिनदहाड़े हुई वारदात
युवती पैदल अपने घर की ओर आ रही थी। इसी दौरान कार सवार आरोपी युवती के पास पहुंचे और उसे जबरन कार में खींच लिया। इसके बाद कार सवार आसानी से भाग गए। पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। पीड़िता के मामा ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें एक आरोपी का नाम सामने आया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लड़की को सकुशल मुक्त कराया जाएगा।