
sultanpur news file photo
सुलतानपुर[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] एसटीएफ और कोतवाली देहात पुलिस ने गुरुवार की भोर में एक मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी डकैत मंगेश यादव उर्फ कुंभे को ढेर कर दिया। मंगेश यादव की पहचान जौनपुर के बक्सा थाने के अंगरौरा गांव के निवासी के रूप में हुई है। वह 28 अगस्त को कोतवाली नगर के ठठेरी बाजार में सर्राफ भरत जी सोनी के घर पर हुई डकैती में वांछित था।
मुठभेड़ कोतवाली देहात के मिश्रपुर मुरैना बाईपास पर हुई, जहां मंगेश यादव को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि मंगेश यादव पर जौनपुर के लाइन बाजार में तीन, सुलतानपुर के करौंदी कला में दो, कोतवाली नगर में एक और प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर में एक मुकदमा दर्ज है, जिसमें चोरी और डकैती शामिल हैं। पुलिस अन्य विवरणों की जांच कर रही है। घटना स्थल पर पुलिस कर्मी साक्ष्य जुटाते हुए मुठभेड़ के बाद पड़ी बाइक को भी जांच रहे हैं।
यह भी पढ़ें : नोएडा में टोपी गैंग की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में गोली लगी
यह भी पढें : ग्रेटर नोएडा में पिता के सामने युवती से छेड़छाड़,घर से बाहर नहीं निकल रही पीड़िता