
Delhi News File Photo
नई दिल्ली [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर से चोरी व लूट के मोबाइल फोन भारत से नेपाल में खपाने वाले शातिर अपराधी सर्वपाल सिंह उर्फ गिन्नी को नेपाल बॉर्डर से अरेस्ट किया है। 53 वर्षीय गिन्नी ओमेक्स सिटी, बहादुरगढ़ हरियाणा का रहने वाला है। इसके पास से 36 हाई एंड एंड्रॉइड मोबाइल फोन और होंडा सिटी कार बरामद हुई है। पुलिस का दावा है आरोपी के पकड़े जाने पर चोरी के फिलहाल 20 मामले सुलझाए गए हैं। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पूछताछ में इसने कबूला कि वह अब तक हजारों फोन नेपाल भेज चुका है।आरोपी सर्वपाल सिंह को 2009 में प्रेमिका की हत्या के मामले में जेल भी गया था जहां से इस समय वह जमानत पर चल रहा था। पुलिस का कहना है यही से उसके सम्बन्ध शातिर अपराधियों से हुए थे।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 900 किलोमीटर तक इसका पीछा किया और उसे नेपाल बॉर्डर के पास धर दबोचा। जांच में पता चला कि चोरी के मोबाइल फोन भारत से बाहर तस्करी किए जा रहे हैं और उन्हें नेपाल में भेजा जा रहा था, जहां इन मोबाइल फोनों को ग्रे मार्केट में बेचा जाता था।
क्राइम ब्रांच की एसआई अंशु केडियन को सूचना मिली कि सरवपाल सिंह उर्फ गिन्नी , चोरी के मोबाइल फोन का तस्कर है और लखनऊ के रास्ते नेपाल सीमा की ओर जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इसका पीछा किया और इसे नेपाल बॉर्डर के पास से धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में आरोपी सरवपाल सिंह उर्फ गिन्नी ने बताया कि वह अपने साथियों से चोरी के सामान खरीदता है और उन्हें नेपाल में बेचता है। वह पहले ही नेपाल में लगभग 700 से 800 मोबाइल फोन की तस्करी कर चुका है।