
प्रतापगढ़ में अधे़ड़ ने चार दिन से कैद कर रखा है
प्रतापगढ़ [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। पट्टी के लाखीपुर कप्सा गांव का 55 साल का श्याम गौतम कुछ साल से मानसिक रूप से विक्षिप्त चल रहा है। उसकी छोटी बेटी 21 साल की नीता गौतम को गांव के लोगों ने सोमवार को सुबह करीब 10 बजे छत के किनारे की ओर लेटा देखा तो चौंक गए। उसका पिता श्याम गौतम कुल्हाड़ी लेकर उसके आसपास घूम रहा था।
गांव के लोगों ने उसे समझाया तो उसने बेटी की गर्दन पर कुल्हाड़ी रख दी तो लोग पीछे हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। रात 10 बजे तक उसके घर के पास सैकड़ों लोग जमा हो गए। पुलिस घर के छह दरवाजों को तोड़ चुकी थी, अब सातवें दरवाजे को तोड़ने में लगी है। सैकड़ों ग्रामीण घर के सामने जुटे हैं। सीओ पट्टी एके राय ने बताया कि युवती को बचाने का प्रयास जारी है।