
फाइल फोटो।
बरेली [TV 47 न्यूजनेटवर्क] । Conversion in UP: पहचान छिपाकर मुस्लिम अमन ने हिंदू किशोरी को प्रेमजाल में फंसाया और बरेली लाकर पत्नी की तरह रख लिया। उसका नया नाम भी नाजरीन रख दिया, जिससे उसके इरादे को कोई भांप ना सके। असलियत का भेद खुला, तब किशोरी दंग रह गई। घर से निकल आई। राहगीर की मदद लेकर थाने पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया। दो संप्रदायों का मामला होने के चलते बिथरी पुलिस तत्काल ही सक्रिय हुई। प्राथमिकी लिखी और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
किशोरी मूलरूप से जौनपुर की निवासी है। उसने बताया कि हिमाचल में अपने भाई के साथ एक पाउडर फैक्ट्री में वह काम करती थी। इस दौरान कंपनी में ही काम करने वाले अमन नाम के लड़के से जान पहचान हुई। धीरे-धीरे उसने बातचीत शुरू कर दी और खुद को हिंदू बताकर प्रेमजाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर एक जुलाई को बिथरी चैनपुर के उदयपुर जसरथपुर स्थित अपने घर ले आया। यहां पता चला कि आरोपित हिंदू नहीं मुस्लिम है।
लड़की ने विरोध किया तब आरोपित ने कहा कि अब तुम नाजरीन बन गई हो। मेरी पत्नी हो गई हो। किशोरी आरोपित के इरादे को समझ गई। जैसे-तैसे आरोपित के चंगुल से निकलकर वह बाहर आई। रास्ते में एक राहगीर से पुलिस थाने ले चलने की बात कही। संकट में देख राहगीर मददगार बना और किशोरी को लेकर थाना पहुंचा।
किशोरी ने आरोपित अमन व उसके पिता इदरीश के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर संजय तोमर ने बताया कि शिकायती पत्र पर प्राथमिकी लिखकर आरोपित अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि किशोरी के जौनपुर के होने के चलते वहां की स्थानीय पुलिस से संपर्क किया गया, तब पता चला कि वहां हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर जमकर हंगामा काटा जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।