
बिजनौर [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] सिपाही को अपनी सिपाही पत्नी को छुट्टी दिलवाने के लिए थाना प्रभारी से भिड़ना महंगा पड़ गया। प्रभारी निरीक्षक से कहा कि छुट्टी नहीं दी तो पत्नी आत्महत्या कर लेगी । इस दौरान जमकर दोनों में बहस भी हुई। एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आशीष रुहिल की पीएनबी चेस्ट गार्द, नजीबाबाद में ड्यूटी चल रही थी। उसकी पत्नी नांगल थाने में सिपाही पद पर तैनात है। उसकी पत्नी छुट्टी मांग रही थी।
किसी कारणवश थाना प्रभारी ने छुट्टी नहीं दी। इसकी जानकारी आशीष को हुई। सिपाही आशीष अपनी गार्द की ड्यूटी छोड़कर तीन सितंबर को नांगल थाने पहुंच गया। थाना प्रभारी अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे। नांगल थाने के गेट पर रोककर सिपाही ने पत्नी के लिए अवकाश मांगा।
इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। सिपाही आशीष ने कहा कि अगर उसकी पत्नी को छुट्टी नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेगी। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया। एसपी ने इसकी जांच सीओ नजीबाबाद को सौंपी। सीओ की रिपोर्ट पर एसपी ने अनुशासनहीनता करने पर सिपाही आशीष को निलंबित कर दिया है।
विभागीय जांच के आदेश दिए है । एसपी अभिषेक ने बताया कि सिपाही गार्द कमांडर को गलत सूचना देकर और ड्यूटी छोड़कर नांगल थाने गया था। इस दौरान उसने अनुशासनहीनता दिखाते हुए माहौल खराब करने की कोशिश की. जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।