
संभल के सीओ अनुज चौधरी का चंदौसी सर्किल में तबादला
संभल [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बड़ा पुलिस प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। इस फेरबदल के तहत संभल सर्किल के सीओ अनुज चौधरी को उनके पद से हटाकर चंदौसी सर्किल का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। यह तबादला एक ऐसे समय में हुआ है जब अनुज चौधरी हाल ही में दिए गए अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में थे।
सीओ अनुज चौधरी का विवादित बयान और उसकी पृष्ठभूमि
सीओ चौधरी ने होली और शुक्रवार की जुमे की नमाज़ को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि “होली साल में एक बार आती है, जबकि शुक्रवार की नमाज हर हफ्ते होती है। जिन्हें रंगों से दिक्कत है, वे घर से बाहर न निकलें।”
इस बयान के बाद वह विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए और सरकार की आलोचना भी हुई। हालांकि उन्हें जांच में क्लीन चिट दे दी गई थी, लेकिन पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की शिकायत के बाद मामला फिर से खुल गया।
नई जिम्मेदारियों की सूची: तीन सर्किलों में फेरबदल
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने तीन सर्किलों में नए अधिकारियों की नियुक्ति की है:
- अनुज चौधरी – अब चंदौसी सर्किल के सीओ होंगे
- आईपीएस आलोक भाटी – नए संभल सर्किल के सीओ होंगे
- आलोक सिद्धू – बहजोई सर्किल के नए प्रभारी होंगे
- डॉ. प्रदीप कुमार – नए सीओ ट्रैफिक होंगे
- संतोष कुमार सिंह – अब यूपी डायल 112 की जिम्मेदारी संभालेंगे
तबादले के पीछे का उद्देश्य
इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य जिले की कानून-व्यवस्था को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाना है। समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना, पुलिस की कार्यक्षमता में सुधार और विवादों से बचाव जैसी रणनीतिक सोच भी इस फेरबदल के पीछे मानी जा रही है।