
CM Yogi File Photo
गोरखपुर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हुए हैं। जहां उन्होंने आज गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनी , और फिर सुबह 10:30 पर रेडियंट रिसोर्ट पहुंचे। वहां पहुंच कर मुख्यमंत्री ने ‘ रोड टू स्कूल ‘ प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।
मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद बड़हलगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा और राहत सामग्री का वितरण भी किया । प्रशासनिक अधिकारियों ने बड़हलगंज में इसकी तयारी पहले से कर रखी थी।
पाठकों को बता दें कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को दक्ष बनाने के लिए रोड टू स्कूल प्रोजेक्ट तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के कुछ राज्यों और कश्मीर में चल रहा है। इसके सफल परिणाम आए हैं। अब यूपी में इसकी शुरूआत गोरखपुर से हो रही है।
औद्योगिक घराने हिंदुजा ग्रुप की इकाई अशोक लीलैंड लिमिटेड ने अपने कार्यान्वयन भागीदारी लर्निंग लिंक फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘रोड टू स्कूल’ प्रोजेक्ट में प्रथम चरण में गोरखपुर के चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों को सम्मिलित किया है।
चरगांवा ब्लॉक में रोड टू स्कूल प्रोजेक्ट का फायदा कक्षा एक से आठ तक के 17781 छात्रों को मिलेगा। जबकि दूसरे चरण में भटहट ब्लॉक के सभी 90 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालयों को शामिल किया जाएगा। दूसरे चरण में 16434 छात्र लाभान्वित होंगे।