
फाइल फोटो।
गोरखपुर [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि जन समस्याओं के निस्तारण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी स्तर पर जानबूझकर मामले को लंबित रखा गया या जनता की सहायता में लापरवाही की गई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
जनता दर्शन में योगी आदित्यनाथ की अहम हिदायतें
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं का निपटारा समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि किसी व्यक्ति को प्रशासन का सहयोग नहीं मिल पा रहा है, तो इसके कारणों की भी जांच की जाए।
गोशाला में की गोसेवा
गोरखनाथ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद योगी आदित्यनाथ ने मंदिर की गोशाला का निरीक्षण किया और गोसेवा में हिस्सा लिया। उन्होंने गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं से गोवंश के स्वास्थ्य और पोषण की जानकारी ली। योगी आदित्यनाथ ने गोशाला की देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।