
सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो।
लखनऊ [ TV 47 न्यूज नेटवर्क] । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मिर्जापुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ज़िला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को दो -दो लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिये। गंभीर घायलों को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता ।
बता दें कि जनपद मीरजापुर के कछवां थाना क्षेत्र स्थित प्रयागराज-वाराणसी मार्ग ( जीटीरोड) पर स्थित कटका पड़ाव गांव के पास शुक्रवार रात लगभग एक बजे भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई।
ट्रैक्टर के साथ मिक्चर लिप्ट मशीन पर सभी मजदूर भदोही जनपद से देर रात्रि छत की ढलाई कर वापस घर के लिए लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर ही 10 लोगों की मौत हो गई और ट्रैक्टर पर बैठे ड्राईवर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल तीनो लोगों को बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजवाया गया। घटना की सूचना पर एसपी मीरजापुर अभिनंदन सहित प्रशासन और पुलिस के अन्य आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। सुबह होने तक बचाव कार्य किया गया।
यह भी पढ़ें : UP Latest News : प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर सड़क हादसे में 10 मजदूरों की मौत